VIDEO: रमन सिंह की सभा से पहले खाली रहीं कुर्सियां - loksabha election
रमन के सभा के लिए कुर्सियों की संख्या तो काफी रखी गई लेकिन भीड़ बिल्कुल भी दिखाई नहीं दी
रमन सिंह की सभा से पहले खाली रहीं कुर्सियां
सरगुजा: जिले के सीतापुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की सभा होनी थी. नई सरकार बनने के बाद वे पहली बार सरगुजा आ रहे थे लेकिन उन्हें सुनने के लिए बिल्कुल भी उत्साह दिखाई नहीं दिया.
रमन की सभा के लिए कुर्सियों की संख्या तो काफी रखी गई है लेकिन भीड़ नहीं दिखाई दी. ग्रामीणों में पहले जो उत्साह पहले रमन सिंह को देखने और सुनने के लिए मिलता था वो सीतापुर स्टेडियम ग्राउंड में नजर नहीं आया.
आज के इस कार्यक्रम में रमन के सभा के लिए कुर्सियों की संख्या तो काफी रखी गई लेकिन भीड़ बिल्कुल भी दिखाई नहीं दी.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST