छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा: ETV भारत की मुहिम ने बदली तालाब की तस्वीर, लोगों ने भी दिया सफाई में योगदान - छत्तीसगढ़

ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से लोग जुड़ रहे हैं. जल, जंगल और जमीन के संरक्षण में अपने-अपने नए विचारों और प्रयोगों के साथ आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में अंबिकापुर के दर्रीपारा में मौजूद जेल तालाब की सफाई का काम किया गया.

ईटीव्ही भारत की मुहिम के साथ जुड़ा संस्कृति फाउंडेशन

By

Published : Jul 27, 2019, 6:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : ETV भारत के 'नदिया किनारे, किसके सहारे' अभियान को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है. धीरे-धीरे लोग इस मुहिम से जुड़ रहे हैं और नदियों को बचाने के लिए जागरूक भी हो रहे हैं. जिले में भी लोगों ने मुहिम को समर्थन देते हुए जेल तालाब की सफाई की और इस अभियान के लिए ETV भारत को धन्यवाद भी दिया.

ETV भारत की मुहिम ने बदली तालाब की तस्वीर


समाज में रहने वाले हर इंसान की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वो आने वाली पीढ़ी की चिंता करे और जल, जंगल और जमीन के संरक्षण की दिशा में अपना योगदान दे. धीरे-धीरे लोगों को यह बात समझ आ रही है कि, प्रशासनिक अमला अकेले हर काम के लिए जिम्मेदार नहीं होता है. किसी मुहिम को सफल बनाने के लिए लोगों का उससे जुड़ना बेहद जरूरी है.


ETV भारत के साथ संस्कृति फाउंडेशन

  • इस मुहिम से अंबिकापुर की संस्कृति फाउंडेशन के संयोजक विश्व विजय सिंह तोमर जुड़े हैं. उनके सहयोग से उनकी संस्था के साथ-साथ पूर्व मेयर सहित स्थानीय लोग भी मुहिम का हिस्सा बने.
  • शनिवार को सुबह 6 बजे से स्थानीय दर्रीपारा के जेल तालाब की सफाई की गई. इस दौरान पूर्व महापौर प्रबोध मिंज सहित स्थानीय वार्डों के पार्षद और पूर्व पार्षदों ने भी अपना योगदान दिया.
  • नगर निगम के सफाई अमले ने भी तालाब के कचरे को उठाने के लिए ट्रैक्टर सहित अन्य उपकरण उपलब्ध कराए हैं.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details