सरगुजा:जिले में लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के टीबी वार्ड को आइसोलेशन वार्ड में बदल दिया गया है, जहां आइसोलेशन के लिए रखे गए मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हादसे के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पूरे वार्ड को सील कर दिया है. वहीं मरीज के आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है.
जानकारी के मुताबिक युवक पेट दर्द के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट हुआ था, लेकिन युवक की ट्रेवलिंग हिस्ट्री दिल्ली की थी. जिसकी वजह से उसका इलाज सामान्य वार्ड में ना कर आइसोलेशन वार्ड में किया जा था. सोमवार को दोपहर 4 बजे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने वार्ड को पूरी तरह सील कर दिया है.