अंबिकापुर: सरगुजा संभाग में बीते दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसकी वजह है चक्रवाती तूफान मिचोंग. इस तूफान की वजह से लागातार तीन दिनों से अंबिकापुर में रूक रूक कर बारिश हो रही है. इस बीच यहां धान खरीदी केंद्रों में समिति प्रबंधक की गंभीर लापरवाही सामने आ रही है. बारिश से धान भीग रहें हैं, बावजूद इसके यहां धान को बचाने के लिए समिति प्रबंधक गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं.
धान खरीदी केंद्रों में भीग रहे धान:पूरा मामला अंबिकापुर जिले के सीतापुर धान खरीदी केंद्र का है. जहां लगातार हो रही बेमौसम बारिश से समिति में धान भीग रहा है. समिति प्रबंधक के द्वारा धान की खेप को बारिश से बचाने के लिए आधा-अधूरा तिरपाल लगाकर धान को ढंकने की कोशिश की गई है, जो नाकाफी है. बारिश से धान भीग रहें है. इस संबंध में जब समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर से बातचीत की गई तो उसने बताया कि बारिश से धान को बचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, लेकिन तिरपाल की कमी होने से धान भीग रहा है.