छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीतापुर के धान खरीदी केंद्र में भीग रहे धान, समिति प्रबंधक की लापरवाही, एक्शन मोड में नए विधायक रामकुमार टोप्पो

Negligence in Sitapur paddy procurement center चक्रवाती तूफान मिचोंग का असर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में भी देखने को मिल रहा है. इस बीच सीतापुर के धान खरीदी केंद्र में समिति प्रबंधक की लापरवाही सामने आ रही है. बारिश को बावजूद धान को बचाने के लिए यहां कोई खास इंतेजाम नहीं किया गया है. जिसके चलते सोसायटी में रखा धान भीग रहा है. Ambikapur News

Paddy getting wet in Ambikapur
सीतापुर के धान खरीदी केंद्र

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2023, 2:35 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 3:20 PM IST

एक्शन मोड में नए विधायक रामकुमार टोप्पो

अंबिकापुर: सरगुजा संभाग में बीते दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिसकी वजह है चक्रवाती तूफान मिचोंग. इस तूफान की वजह से लागातार तीन दिनों से अंबिकापुर में रूक रूक कर बारिश हो रही है. इस बीच यहां धान खरीदी केंद्रों में समिति प्रबंधक की गंभीर लापरवाही सामने आ रही है. बारिश से धान भीग रहें हैं, बावजूद इसके यहां धान को बचाने के लिए समिति प्रबंधक गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं.

धान खरीदी केंद्रों में भीग रहे धान:पूरा मामला अंबिकापुर जिले के सीतापुर धान खरीदी केंद्र का है. जहां लगातार हो रही बेमौसम बारिश से समिति में धान भीग रहा है. समिति प्रबंधक के द्वारा धान की खेप को बारिश से बचाने के लिए आधा-अधूरा तिरपाल लगाकर धान को ढंकने की कोशिश की गई है, जो नाकाफी है. बारिश से धान भीग रहें है. इस संबंध में जब समिति के कंप्यूटर ऑपरेटर से बातचीत की गई तो उसने बताया कि बारिश से धान को बचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, लेकिन तिरपाल की कमी होने से धान भीग रहा है.

विधायक रामकुमार ने लिया संज्ञान: इस संबंध में सीतापुर विधानसभा सीट के नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार टोप्पो से बात की गई. उन्होंने कहा, "मैं आज ही क्षेत्र में आया हूं और धान न भीगे इसके लिए अधिकारियों से मीटिंग करता हूं. इस ओर ध्यान देंगे, ताकि धान न भीगे."

सीतापुर एसडीएम रवि राही ने सीतापुर धान खरीदी केंद्र में तत्काल टीम भेजकर इसकी जांच कराने का निर्देश देने की बात कही है. ताकि धान न भीगे. इस मामले में आगे लापरवाही होने पर एसडीएम ने समिति प्रबंधक पर कारवाई करने की बात कही है.

Chhattisgarh CM Face Live Update केंद्र की सहमति के बाद चुना जाएगा दल का नेता: रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री चयन के लिए भाजपा ने नियुक्त किए केंद्रीय पर्यवेक्षक
तीन राज्यों में हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक, छत्तीसगढ़ पर रहेगा ज्यादा फोकस
Last Updated : Dec 8, 2023, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details