सरगुजा :अम्बिकापुर नगर निगम की स्वच्छता दीदियां भी अब डिजिटलाइजेशन की तरफ बढ़ रही है. अब डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के बदले हर माह होने वाले यूजर चार्ज का कलेक्शन ऑनलाइन क्यूआर कोड के माध्यम से किया जा रहा (garbage collection in ambikapur corporation ) है. इस प्रयोग से ना सिर्फ स्वच्छता दीदीयों का काम आसान हुआ है. बल्कि यूजर चार्ज देने वाले लोगों को भी सहूलियत हुई है. कई बार नकद पैसे नहीं होने के कारण स्वच्छता दीदीयों का कलेक्शन पेंडिंग रह जाता था. लेकिन अब आसानी से लोग ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं. एक क्लिक में सीधे पैसे समूह के खाते में ट्रांसफर हो रहा (online payment in ambikapur corporation ) है.
अंबिकापुर निगम में अब क्यूआर कोड से भुगतान
निगम में पैसा जमा करने में अब होती है आसानी :समूह की अध्यक्ष शशि बताती हैं "ऑनलाइन पेमेंट शुरू करने से काफी आसानी हुई है. बार बार पैसे लेने नही जाना पड़ता है. इसके साथ ही नकद पैसे को कलेक्ट करने के बाद उसे रखने की दिक्कत होती थी. पैसे चोरी होने का खतरा होता था. लेकिन अब पैसे सीधे खाते में रहते हैं. रोज का कलेक्शन दीदीयों को नगर निगम जाकर जमा करना पड़ता था. ये एक अलग से काम था आने जाने में समय के साथ ऑटो का किराया भी लगता था. अब इससे बचत हो रही (door to door garbage collection in ambikapur ) है"
नकदी में हिसाब रहता था पेंडिंग :शशि कहती हैं "नकद भुगतान में हिसाब भी पेंडिंग रह जाता था. महीने के अंत मे जो पैसा नगर निगम के जमा किया जाता था वो अगले महीने के हिसाब में एड हो पाता था. लेकिन ऑनलाइन भुगतान से रोजाना हिसाब अपडेट हो जाता है. और हर महीने के हिसाब में स्वच्छता दीदीयों का पूरा कलेक्शन एड रहता है"
घर में नकदी की रहती थी समस्या :दुकानदार अय्यूब कहते हैं "ये अच्छी पहल है दुकान में तो नकद रहता है. लेकिन कई बार घरों में पैसे नहीं रहते हैं. ऐसे में ऑनलाइन पेमेंट से सहूलियत हुई है. बार बार आना भी नही पड़ता है"
48 वार्डो में कलेक्शन बड़ा काम :शहर में 48 वार्डों में स्वच्छता दीदी डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कर एसएलआरएम सेंटरों के माध्यम से उनका निपटान करती हैं. कचरा कलेक्शन के बदले प्रतिमाह स्वच्छता दीदीयों द्वारा यूजर चार्ज के रूप में 50 रुपए प्रति घर वसूली की जाती है. कई बार स्वच्छता दीदीयों को चिल्हर की परेशानी से जूझना पड़ता है.
रिकॉर्ड रहता है मेंटेन :स्वच्छता दीदीयां प्रतिदिन यूजर चार्ज कलेक्शन के लिए सुबह निकलती थी और फिर शाम को उन्हें निगम में जाकर राशि को जमा कराने के लिए कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता था. अब यूजर चार्ज कलेक्शन ऑनलाइन माध्यम से होने के कारण राशि सीधे खाते में जमा हो रहा है. इसके साथ ही नगर निगम और नागरिकों के पास भी प्रतिमाह दिए जाने वाले यूजर चार्ज का रिकॉर्ड मौजूद रहेगा. Ambikapur latest news