सरगुजा:उदयपुर में धान की फसल काटने खेत में गए एक ग्रामीण पर शनिवार को भालू ने हमला कर दिया. इस हमले के बाद भालू ग्रामीण को जंगलों में ले जाने की कोशिश कर रहा था. जिस दौरान खेत में काम कर रहे मजदूरों ने शोर मचा कर भालू को भगाया.
ग्रामीण शोभनाथ अपने साथियों के साथ शनिवार को खेत पर काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक जंगल से निकले भालू ने धान काट रहे सोमनाथ पर हमला कर दिया. भालू के हमले से शोभनाथ लहूलुहान हो गया. भालू उसे खींचकर जंगल की ओर ले जाने की कोशिश करने लगा. तब खेत में धान काट रहे अन्य मजदूरों ने शोर मचाना चालू किया तब तक भालू सोभनाथ को गंभीर रूप से आंख, नाक, कान, गले में चोट पहुंचाकर गंभीर हालत में पहुंचा दिया.