सरगुजा: पुलिस ने अवैध शराब बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से अंग्रेजी शराब की 50 बोतलें बरामद की गई हैं.
सरगुजा: अवैध शराब बेचने की फिराक में घूम रहा युवक गिरफ्तार - illegal wine sell
पुलिस आरोपी के जरिए इस कारोबार के मुख्य सरगना तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश और झारखंड बॉर्डर पर सर्चिग बढ़ाये जाने की योजना बनाई जा रही है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने सर्चिंग के दौरान अवैध शराब बेचने की फिराक में घूम रहे सुखदेव खैरवार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने संदिग्ध की जब तलाशी ली तो उसके बैग से अंग्रेजी शराब की 50 बोतलें बरामद की गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शराब जब्त कर ली है. आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत करवाई की गई है.
पुलिस कर रही ये प्रयास
पुलिस आरोपी के जरिए इस कारोबार के मुख्य सरगना तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश और झारखंड बॉर्डर पर सर्चिंग बढ़ाए जाने की योजना बनाई जा रही है.