छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Nomination For Second Phase Of Voting :दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन का दौर, सरगुजा संभाग में प्रत्याशियों ने किया जीत का दावा - अमरजीत भगत

Nomination For Second Phase Of Voting छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के चुनाव के मद्देनजर नामांकन पत्र लेने और जमा करने का दौर जारी है. 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नामांकन फॉर्म जमा करने की तिथि निर्धारित है.वहीं नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है.बात यदि सरगुजा संभाग की करें तो यहां कई दिग्गजों की किस्मत दाव पर लगी.छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और दिग्गज मंत्री सरगुजा संभाग से ही आते हैं. Nomination In Surguja Division

Nomination For Second Phase Of Voting
सरगुजा संभाग में प्रत्याशियों ने किया जीत का दावा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 23, 2023, 6:04 PM IST

सरगुजा :छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है.इसी कड़ी में सरगुजा संभाग के कांग्रेसी दिग्गजों ने सोमवार को नामांकन फॉर्म लिया.जिसमें डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव,मंत्री अमरजीत भगत और संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े शामिल थे. आपको बता दें कि पिछले चुनाव में सरगुजा संभाग से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया था.इस बार कांग्रेस ने संभाग के कई विधायकों के टिकट काटे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी पार्टी पिछली बार की ही तरह करिश्मा करेगी.

डिप्टी सीएम ने खरीदा नामांकन फॉर्म : डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव एडवोकेट संतोष सिंह के साथ निर्वाचन अधिकारी के पास जाकर अपना नामांकन फॉर्म लिया. डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ उनके समर्थक भी पहुंचे थे. इस तरह विधानसभा अम्बिकापुर में टीएस सिंहदेव कांग्रेस से, विकास दुबे ने भारतीय जनता पार्टी से, सुजान बिन्द राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी, बालसाय कोर्राम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, राजेन्द्र बहादुर सिंह आम आदमी पार्टी से, राकेश साहू एवं पूर्णिमा साहू ने निर्दलीय नामांकन फॉर्म लिया है. विधानसभा सीतापुर में अमरजीत भगत कांग्रेस से, सेतराम बड़ा भाजपा से, मुन्नालाल टोप्पो आम आदमी पार्टी से, सौरभ कुमार बहुजन समाज पार्टी से, आजाद भगत, चक्रधर सिंह, जेम्स टोप्पो, रामाधार सिंह और अनिल मिंज ने निर्दलीय नामांकन फॉर्म लिया है.

सरगुजा जिले में कितने नामांकन फॉर्म हुए जमा : आपको बता दें कि सरगुजा जिले में सोमवार को नाम निर्देशन के दूसरे दिन दोपहर 11 बजे से नामांकन फॉर्म बिक्री और जमा करने का काम शुरू किया गया. जिले में विधानसभा अम्बिकापुर से 07 और विधानसभा लुण्ड्रा से 07 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म लिए हैं. जबकि विधानसभा सीतापुर से 09 प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म लिया है. सोमवार को जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा में प्रबोध मिंज भारतीय जनता पार्टी से, राजीव लकड़ा आम आदमी पार्टी से, अफसाना सिंह इंडिया ग्रीन्स पार्टी से, प्रकाश कुमार बहुजन समाज पार्टी से और लीलाधर, इसीदोर तिर्की और चक्रधारी सिंह ने निर्दलीय नामांकन फॉर्म लिया है.

Chintamani Maharaj: सरगुजा में चिंतामणि महाराज ने बढ़ाई कांग्रेस की चिंता, बगावत का छेड़ा सुर, कही ये बड़ी बात
Third List Of Congress Candidates In CG: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट, बची हुई 7 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान
Vinay Jaiswal: मनेंद्रगढ़ में विनय जायसवाल का शक्ति प्रदर्शन, क्या कांग्रेस आलाकमान पर पड़ेगा असर ?

भटगांव विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ने जमा किया नामांकन : वहीं सूरजपुर में विधानसभा में भी नामांकन पत्र लेने और जमा करने का सिलसिला शुरु हो गया है. 30 अक्टूबर का दिन नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख है.इस दौरान शासकीय अवकाश भी रहेंगे.इसलिए प्रत्याशी जल्दी से जल्दी नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी चाहते हैं. सूरजपुर जिले की बात करें तो यहां तीन विधानसभाओं में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर होगी. जिले के भटगांव, प्रेमनगर और प्रतापपुर विधानसभा से कांग्रेस के दो ,बीजेपी के एक और 12 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म लिया है. भटगांव विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार पारसनाथ राजवाड़े ने अपना नामांकन सोमवार को ही दाखिल कर दिया. साथ ही साथ जीत का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details