छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इनकी सरकार को सुध नहीं, सरकारी दफ्तरों में भी दिव्यांगों के लिए नहीं बना रैंप

कलेक्ट्रेट कार्यालय सह कंपोजिट भवन में दिव्यांगों के प्रवेश के लिए रैंप नहीं बनाया गया है, भवन के मुख्य द्वार पर बस सीढियां बना दी गई हैं. इससे दिव्यांगजनों को व्हील चेयर अंदर ले जाने में मुश्किल होती है.

सरकारी दफ्तरों में भी दिव्यांगों के लिए नहीं बना रैंप

By

Published : Aug 3, 2019, 3:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: सरकार दिव्यांगों के लिए तमाम तरह की योजनाएं चला रही है. लेकिन उनकी सहूलियत के लिए खुद शासकीय कार्यालयों में ही उचित व्यवस्था नहीं है. शासकीय कार्यालयों में प्रवेश के लिए रैंप की व्यवस्था नहीं है, उन्हें बड़ी मुश्किल से सीढियों से जाना पड़ता है.

सरकारी दफ्तरों में भी दिव्यांगों के लिए नहीं बना रैंप

बता दें कि हाल में बने कलेक्ट्रेट कार्यालय सह कंपोजिट भवन में दिव्यांगों के प्रवेश के लिए रैंप नहीं बनाया गया है. भवन के मुख्य द्वार पर सीढियां बनाई गई हैं. इससे दिव्यांगों को व्हील चेयर से अंदर ले जाना मुश्किल हो गया है. यह स्थिति अम्बिकापुर के कंपोजिट भवन, जिला पंचायत कार्यालय और नगर निगम के आयुक्त कार्यालय की है.

इस संबंध में ETV भारत ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को इस संबंध में निर्देश दे दिया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details