अंबिकापुर: अंबिकापुर नगर निगम के 48 नवनिर्वाचित पार्षदों ने शपथ ले ली है. पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह स्थानीय कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. इस दौरान नगरी प्रशासन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया, पंचायत और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम मौजूद रहे.
नव निर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर ने सभी निर्वाचित पार्षदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान पहुंचे तीनों मंत्रियों ने अंबिकापुर नगर की जनता को आश्वस्त किया जिस तरह जनता ने नगर में कांग्रेस की सरकार बनाकर अपना विश्वास दिया है, उसी तरह प्रदेश सरकार भी अंबिकापुर नगर निगम को किसी तरह की कमी नहीं होने देगी और लगातार विकास कार्यों के लिए प्रदेश सरकार से नगर निगम को सहयोग मिलता रहेगा.
इसके अलावा आज महापौर, अध्यक्ष और अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन होगा. पीठासीन अधिकारी के समक्ष दोपहर 12:30 बजे से 1 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया जाएगा.
महापौर और अध्यक्ष का भी होगा निर्वाचन
- प्राप्त नाम निर्देशनों की जांच दोपहर 1 बजे से 1:15 बजे तक होगी.
- अभ्यर्थियों का नाम दोपहर 1:15 बजे से 1:30 बजे तक वापस लिया जा सकेगा.
- घोषणा और अंतिम रूप से स्वीकार कर लिए गए अभ्यर्थियों के नाम की घोषणा दोपहर 1:30 बजे से 1:40 बजे तक होगी.
- एक ही अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र वैध पाए जाने की स्थिति में महापौर पद के लिए सम्यक रूपेण निर्वाचित होने की घोषणा दोपहर 1:40 बजे से 1:50 बजे के बीच होगी.
- आवश्यक होने पर मतदान दोपहर 1:50 बजे से 2:30 बजे तक.
- मतगणना एवं निर्वाचन के परिणामों की घोषणा दोपहर 2:30 बजे से 2:50 बजे तक होगी.
- इसी तरह अध्यक्ष (स्पीकर) और अपील समिति के सदस्यों का निर्वाचन 8 जनवरी को ही जिला पंचायत सभाकक्ष में होगा.