सरगुजा: जिले के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधा पूरी तरह चरमरा गई है. यहां स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन की कमी से 1 माह के शिशु की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री के इलाके में ऑक्सीजन की कमी से बच्चे का मौत होना बड़ा सवाल खड़ा करता है.
दरअसल, लखनपुर विकासखंड के गुंमगरा गांव के रहने वाले सीताराम के एक माह के बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर उसे लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लया गया था, जहां उसका उपचार किया जा रहा था. बच्चे को सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टरों ने उसे ऑक्सीजन मास्क लगाया, लेकिन जो ऑक्सीजन बच्चे को लगाया गया था वो खराब था. अस्पताल में दूसरा ऑक्सीजन नहीं होने के कारण आनन-फानन में बच्चे को अंबिकापुर रेफर किया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.