न्यू ईयर में घूमने जाने का बना रहे प्लान तो जरूर करिए छत्तीसगढ़ के शिमला का दीदार - New Year Trip Best Option
New Year Visit in Mainpat न्यू ईयर में हर कोई बाहर घूमने का प्लान बनाता है. अगर आप भी घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो मैनपाट आपके लिए बेहतर ऑप्शन है. यहां का हर एक दृश्य आपको हैरान कर देगा. New Year 2024 Trip Plan
घूमने जाने का बना रहे प्लान तो मैनपाट है बेहतर ऑप्शन
घूमने जाने का बना रहे प्लान तो मैनपाट है बेहतर ऑप्शन
अंबिकापुर:न्यू ईयर आने वाला है. हर कोई नए साल में घूमने जाने का प्लान बनाता है. अगर आप भी नए साल में घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो छत्तीसगढ़ के शिमला यानी कि मैनपाट जरूर जाएं. यहां शीत लहर और हल्की बर्फ का नजारा देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं. मैनपाट के टाइगर प्वाइंट, उल्टा पानी, मेहता प्वाइंट, फिश प्वाइंट और जलजली में सैकड़ों की संख्या में पर्यटक हर रोज पहुंच रहे हैं.
हर क्षेत्र के लोग आते हैं घूमने: बात अगर मैनपाट की वादियों की करें तो हर क्षेत्र के लोग यहां घूमने आते हैं. दरअसल मैनपाट का हर नजारा अद्भुत है. प्राकृतिक सुंदरता समेटे हुए ये वादियां लोगों का मन मोहती है. यही कारण है कि इसे छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है. यहां हिलती हुई जमीन पर लोग काफी देर तक कूदते हैं. शैलानी प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जलजली पर अलग-अलग गानों में जमकर नाचते और थिरकते भी हैं.
क्या कहते हैं पर्यटक:यहां पहुंचे एक पर्यटक ने बताया कि, "मैनपाट के बारे में काफी कुछ सुना था. हालांकि जब आए तो दंग रह गए. टाइगर प्वाइंट का नजारा हो या मेहता पॉइंट का, या फिर जलजली. हर एक नजारा मन मोह रहा है." वहीं, एक अन्य पर्यटक ने बताया कि, " जलजली पहुंचे हैं. यहां की जमीन स्पंज करती है. ये नजारा किसी का भी मन मोह ले. हमें यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है."
जलजली की जमीन कर देगी हैरान:दरअसल, मैनपाट की वादियां अपने अंदर काफी खूबसूरती समेटे हुए है. यहां का जलजली पार्क हर किसी का मन मोहता है. जलजली की जमीन स्पंज करती है. ऐसी जमीन पूरे देश में शायद ही कहीं हो. यहां की धरती रबर कि तरह उछलती है. जलजली में सैलानियों का हर दिन आना जाना लगा रहता है. कुछ शैलानी तो यहां डीजे बजाकर नाचते भी हैं.
न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए है बेहतर ऑप्शन:बता दें कि मैनपाट के अलग-अलग इलाकों में काफी ठंड है. फिर भी पर्यटक स्थलों में सैलानियों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. हर दिन यहां दूर-दराज से लोग यहां का नजारा देखने पहुंचते हैं. दिसंबर माह में यहां की भीड़ देखते बनती है. अगर आप भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये जगह आपके लिए खास हो सकता है.