अंबिकापुर: जिले में एक नवजात बच्ची के शव को बोरे में भरकर फेंकने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
अंबिकापुर: बोरे में बंद मिला नवजात का शव, नगर निगम करेगा अंतिम संस्कार - new born baby
शनिवार को पुलिस को नवजात बच्चे का शव मिला, जिसके बाद पुलिस ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराकर नगरनिगम को सूचना दी, ताकि बच्चे के शव का अंतिम संस्कार किया जा सके.
मामला मणिपुर चौकी क्षेत्र के स्मृति वन का है, जहां शनिवार को पुलिस को नवजात बच्चे का शव मिला, जिसके बाद पुलिस ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराकर नगरनिगम को सूचना दी, ताकि बच्चे के शव का अंतिम संस्कार किया जा सके.
मामले में समाज सेवी मनोज भारती ने कहा कि किसी भी शव का अंतिम संस्कार करने के लिए हर धर्म में नियम है, विधि-विधान है, लेकिन शव को बोरे में भर के ले जाना गलत है. कोई भी ऐसी अभद्रता नहीं कर सकता भले ही नवजात क्यों न हो. यह मानवता के खिलाफ है, अगर मोटरसाइकिल में भी ले जा रहे हो तो सम्मान से गोद में भी ले जा सकते थे, ना कि बोरे में कचरे की तरह ले जाना चाहिए.