सरगुजा: जिले में सीतापुर विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर का बिजली का खंभा पूरी करह जरजर होकर गिरने के कगार पर आ गया है. वहीं हाई करंट खंभे का तार भी पूरी तरह लूज होकर झूल गया है जो घर के छत को छू रहा है. इससे लोगों को आए दिन किसी न किसी बड़े खतरे का डर बना रहता है.
सरगुजा : बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, छत पर लटक रहा हाईवोल्टेज तार - सरगुजा
शहर का बिजली खंभा पूरी तरह से जर्जर होकर गिरने के कगार पर है. वहीं हाईवोल्टेज करंट के खंभे का तार भी पूरी तरह लूज होकर झूल रहा है जो घर की छत को छू रहा है. इससे लोगों को आए दिन किसी न किसी बड़े खतरे का डर बना रहता है.
प्रार्थी अशोक कुमार गुप्ता ने Etv Bharat से बातचीत के दौरान बताया कि विद्युत करंट के तार आपस मे सटने के कगार पर है और इससे बड़ी जनहानि हो सकती है. कई बार इसकी शिकायत की गई है. साल भर पहले भी विद्युत विभाग को इसकी सूचना लेटर लिखकर दी गई थी, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई कदम नहीं उठाए गए.
समस्या का जल्द होगा निराकरण
उन्होंने बतीया कि अपनी समस्या को लेकर वो कई बार विद्युत विभाग के चक्कर काट चुके है पर कोई फायदा नहीं हुआ. वहीं इस मामले में जब सीतापुर विद्युत विभाग के सहायक कनिष्ठ यंत्री महेंद्र साव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि समस्या का जल्द ही निराकरण किया जाएगा