सरगुजा: स्वास्थ्य सुविधा में बेहतरी के प्रयास में सरगुजा में एक और कड़ी जुड़ने जा रही है. पहले से ही देश के उत्कृष्ट शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में शुमार अंबिकापुर के नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र को अब और विकसित किए जाने की योजना है. यह अस्पताल अब किसी प्राइवेट अस्पताल की तरह हाईटेक और सुविधायुक्त होगा. बड़ी बात यह है कि इसे पेपरलेस अस्पताल (paperless hospital) बनाने की भी योजना है.
नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र (Navapara Urban Health Center) शहरी क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध करा रहा है. ये अस्पताल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (medical college hospital) के लोड को कम करने में सहायक साबित हुआ है. शहर के लोग भी इस अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की वजह से पहले यहां जाना पसंद करते हैं. अब स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने इस अस्पताल का चयन कर, इसके उन्नयन की योजना बनाई है.
विशेषज्ञ चिकित्सक भी देंगे सेवा
टाटा ट्रस्ट (Tata Trust) के द्वारा इस अस्पताल का उन्नयन किया जायेगा, जो वर्ल्ड क्लास ड्राइंग डिजाइन (world class drawing design) के साथ हर मानक स्तर के साथ अस्पताल को विकसित करेंगे. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आदेश पर अब मेडिकल कॉलेज के तमाम विशेषज्ञ चिकित्सक भी इस शहरी स्वास्थ्य केंद्र में सेवा देंगे. जिससे हर विशेषज्ञ की सेवा सप्ताह में एक या दो बार इस अस्पताल के मरीजों को मिलेगी.