सरगुजा :दरिमा एयरपोर्ट का नाम अब मां महामाया एयरपोर्ट होगा. इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिया है. कलेक्टर सरगुजा संजीव कुमार झा ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. एयरपोर्ट का नामकरण मां महामाया के नाम पर किए जाने से जिले वासियों में हर्ष का माहौल है.
दरअसल सरगुजा जिले के दरिमा एयरपोर्ट में घरेलू उड़ान शुरू करने को लेकर लम्बे समय से प्रयास किए जा रहे है. सरगुजा में हवाई सेवा शुरू करने के लिए केंद्र सरकार के उड्डयन मंत्रालय ने साल 2016 में अनुमति दी थी. अनुमति मिलने के बाद से दरिमा में एयरपोर्ट के निर्माण का काम किया जा रहा है. 160 हेक्टेयर भूमि पर 22 करोड़ की लागत से छोटे विमान के हिसाब से टर्मिनल भवन, वॉच टावर, रनवे, एटीसी टावर सहित सभी निर्माण कार्य पूरे कराए जा चुके थे लेकिन बाद में 72 सीटर विमान शुरू करने का प्रस्ताव आने के बाद अब रनवे की लम्बाई 1500 मीटर से बढ़ा कर 2100 मीटर करना है. इसके साथ ही 200 सीटर टर्मिनल भवन के निर्माण की योजना है. जिसके लिए शासन को 81 करोड़ का प्रोजेक्ट बनाकर भेजा गया था. केंद्र सरकार ने दरिमा एयरपोर्ट को 3 सी श्रेणी में अपग्रेड करने की मंजूरी देने के साथ ही 47 करोड़ की मंजूरी दी थी. इसमें से 5 करोड़ रुपए राज्य को मिल चुके है लेकिन निर्माण की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. निर्माण से पहले OLS सर्वे भी हो चुका है. इन सबके बीच DGCA (DIRECTORATE GENERAL OF CIVIL AVIATION) ने रनवे के पास 2300 मीटर लम्बी नाली के निर्माण के निर्देश भी दिए थे और इसका काम भी तेजी से चल रहा है. इस बीच केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय की तरफ से उड़ान 4.1 योजना के तहत हाल ही में नए रुट जारी किए है. जिसमें अंबिकापुर का भी नाम शामिल है. इससे अंबिकापुर से हवाई सेवा शुरू होने की आस फिर से जगी है.