सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा स्थित अंबिकापुर शहर के नगर निगम (municipal corporation)ने स्वच्छता(Cleanliness) को लेकर सख्त कदम (strict steps)उठाते हुए लोगों व सफाईकर्मियों (Cleaners)को चेतावनी (Warning)दी है. दरअसल, निगम ने शहर में घर, दुकान सहित सड़क के ऊपर कचरा फेंकने पर जुर्माने (Fine)की बात कही है.
सरगुजा में छोटे बच्चों में वायरल का प्रकोप, जानें कैसे रखें सावधानी
साथ ही नगर में सफाई व्यवस्था में लगे सुपरवाइजर( supervisor)के क्षेत्र में यदि गंदगी पाई गई, तो उस क्षेत्र के सुपरवाइजर को कारण बताओं नोटिस (show cause notice)जारी की जाएगी. साथ ही उनके वेतन में न सिर्फ कटौती होगी बल्कि तीन बार चेतावनी के बाद सीधे कर्मचारी को बर्खास्त (dismissed)कर दिया जाएगा.
एमआईसी बैठक के दौरान लिए गये सख्त निर्णय
बताया जा रहा है कि बुधवार को डाटा सेंटर में आयोजित नगर निगम की एमआईसी बैठक के दौरान ये सख्त निर्णय लिये गये हैं. इसके साथ ही इस बैठक में शहर में नो वेंडिंग जोन में लग रहे ठेले गुमटियों को लेकर भी चर्चा की गई. कहा जा रहा है कि कोरोना काल में लोगों के रोजगार प्रभावित ना हो, इसके लिए ठेले व गुमटियों को लगाने में छूट दे दी गई थी. हालाकि अब नये नियम के तहत वेंडिंग जोन में ठेले लगवाने के साथ ही नो वेंडिंग जोन से ठेले हटाए जाएंगे.
ठेले-गुमटियों को तत्काल हटाने का निर्देश
इस दौरान निगम आयुक्त ने नो वेंडिंग जोन से ठेले गुमटियों को तत्काल हटाने का निर्देश दिया है. साथ ही गुमटियों का साइज भी निगम द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुरूप करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, बैठक में महापौर डॉ. तिर्की व श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि नो वेंडिंग जोन से ठेले गुमटियों को हटाने के पहले उन्हें विस्थापित करने की योजना बनाई जाए. साथ ही शहर के सभी ठेले गुमटियों की नंबरिंग कराकर उनके रिकार्ड रखे जाए. इसके लिए सूडा से भी अनेकों योजनाएं है, जिसके लिए उनसे सम्पर्क किया जा रहा है.
स्वच्छता में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी
वहीं, बैठक के दौरान महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि शहर की पहचान स्वच्छता की वजह से ही है और इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शहर के 48 में से 24 वार्ड में सफाई ठेका पद्धति से हो रही है, जबकि बाकी 24 वार्ड में सफाई नगर निगम द्वारा कराई जाती है. लेकिन शहर में जगह-जगह गन्दगी, झाड़ू नहीं लगने की शिकायतें आ रही है. ठेकेदार का काम भी संतोषजनक नहीं है. कई वार्डों में सफाई को लेकर शिकायतें आ रही है. ऐसे में ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश दिया जाएं.
घर के बाहर कचरा दिखने पर वसूला जाएगा जुर्माना
इसके साथ ही बैठक में इस बात पर भी प्रकाश डाला गया कि शहर में डोर टू डोर कचरा प्रबंधन के बावजूद कई स्थानों पर घर व दुकानों का कचरा फेंकने की शिकायतें लगातार मिल रही है. उन्हें समझाया भी गया लेकिन फिर भी कई दुकानों व घरों के बाहर कचरा पाया जाता है. अगर इस पर लगाम नहीं लगा तो निगम ऐसे लोगों से जुर्माना वसूलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए और संतोषजनक जवाब नहीं आने पर उनके खिलाफ वेतन कटौती की कार्रवाई की जाए. वहीं अगर वार्डों में सफाईकर्मी भी सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं यानी कि नियमित सफाई का काम नहीं हो रहा है तो ऐसे में उन सफाईकर्मियों को तीन बार चेतावनी दी जाए और उसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया जाए.