सरगुजा :जिले के कुन्नी चौकी में 11 साल की नाबालिग से छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. शराब के नशे में आरोपी घर में घुसा और नाबालिग को जंगल की तरफ ले जाने लगा, लेकिन पीड़िता के चिल्लाने पर आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गया.
दरअसल, अरगोती कुन्नी की रहने वाली 11 वर्षीय लड़की के माता-पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे, इसी बात का फायदा उठाकर पटकुरा निवासी उगेश्वर यादव शराब के नशे में गलत नीयत से बच्ची के घर में घुसा और हाथ पकड़कर उसे जंगल की तरफ ले जाने लगा.