छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हॉस्टल से स्कूल जाने के लिए निकली छात्रा हुई लापता, अपहरण का मामला दर्ज - सरगुजा छात्रा के गायब होने का मामला

लापता छात्रा सूरजपुर जिले के प्रतापपुर की रहने वाली है. छात्रा अम्बिकापुर के एक निजी स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ती है.

हॉस्टल से स्कूल जाने के लिए निकली छात्रा हुई लापता

By

Published : Aug 25, 2019, 6:34 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: जिले के एक छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार लापता छात्रा सूरजपुर जिले के प्रतापपुर की रहने वाली है. छात्रा अम्बिकापुर के एक निजी स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ती है.

22 अगस्त को छात्रा स्कूल जाने के लिए छात्रावास से निकली थी. पर वह न तो स्कूल पहुंची न ही छात्रावास वापस लौटी. इसके बाद वार्डन ने उसके गायब होने की जानकारी परिजनों को दी. छात्रा के परिजनों को खबर मिलते ही उसकी सहेलियों के साथ उसे ढूंढने का प्रयास किया. मगर छात्रा का पता नहीं चल सका. इसके बाद परिजनों ने गांधीनगर थाने में छात्रा के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई.

पढे़ं : नारायणपुर : मुठभेड़ में घायल जवान शहीद, खराब मौसम के कारण लैंड नहीं हो पाया हेलीकॉप्टर

अपहरण का मामला दर्ज
लापता छात्रा मात्र 14 वर्ष की है. परिजनों की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर लापता हुए छात्रा की खोजबीन शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को छात्रा के स्कूल जाने से पहले एक किराने की दुकान में जाने का पता चला है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details