छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्तुति जायसवाल के इस कोरोना गीत के मुरीद हुए राज्य के कई मंत्री, किया शेयर

अंबिकापुर की रहने वाली स्तुति जायसवाल ने कोरोना के खिलाफ छत्तीसगढ़ी गीत गया था, जिसे काफी सराहा जा रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने भी स्तुति के इस गीत को अपने फेसबुक पेज पर अपलोड करते हुए स्तुति और उसके पिता राजेश जायसवाल की सराहना की है.

Ministers of Chhattisgarh praised Chhattisgarhi Corona song of stuti jaiswal in sarguja
स्तुति और उनके पिता

By

Published : Apr 13, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा:अंबिकापुर की बेटी स्तुति जायसवाल का कोरोना के खिलाफ गाया गया छत्तीसगढ़ी गीत खूब सराहा जा रहा है. ETV भारत ने सबसे पहले आप तक स्तुति के इस गीत को पहुंचाया था, जिसके बाद लगातार सोशल मीडिया सहित हर प्लेटफार्म पर यह वीडियो जमकर शेयर किया गया. कोरोना से बचाव के सुझाव के साथ बनाए गए इस गीत को छत्तीसगढ़ शासन के दो मंत्रियों ने भी खूब सराहा है.

मंत्री टीएस सिंहदेव का पोस्ट
मंत्री अमरजीत भगत का पोस्ट

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने स्तुति के इस गीत को अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया और स्तुति और उसके पिता राजेश जायसवाल के इस प्रयास की सराहना की है. दरअसल कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली सरगुजा की नन्ही कलाकारा स्तुति ने पहले ही खूब नाम कमाया है. जब वो नेशनल टेलीविजन पर आने वाले सिंगिंग रियलिटी शो में फाइनल तक का सफर तय की थी. तभी से स्तुति के सुर मशहूर हो चुके थे, लेकिन लॉकडाउन के समय घर पर बैठे-बैठे स्तुति के पिता राजेश ने एक हिंदी और एक छत्तीसगढ़ी गीत बनाया और दोनों को ही सोशल साइट्स पर रिलीज कर दिया. छत्तीसगढ़ी में रिलीज होने वाले गीत की ख्याति इस तरह बढ़ी की छत्तीसगढ़ सरकार भी इसकी सराहना करने में पीछे नहीं रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details