छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

COVID-19: राजस्थान के कोटा से लौटे छात्रों को किया जाएगा कॉरेंटाइन - students returned from kota rajasthan

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सरगुजा के पत्रकारों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संकट पर चर्चा की.

Minister Singhdev discussed with reporters
मंत्री सिंहदेव ने की पत्रकारों से चर्चा

By

Published : Apr 25, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा :प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना महामारी को लेकर सरगुजा के पत्रकारों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस दौरान विभिन्न प्रकार के सुझाव और शिकायतों से पत्रकारों ने स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया. साथ ही मंत्री ने लॉकडाउन और प्रदेश में कोरोना की जांच को लेकर चल रही तैयारियों की जानकारी पत्रकारों को दी.

खास कर राजस्थान के कोटा से छत्तीसगढ़ लाए जा रहे छात्रों को उनके घर भेजने के सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि इस मामले में वो भावनाओं से हटकर सोंचते हैं, बच्चों को घर भेजना बड़ी लापरवाही होगी. अभी वे तत्काल स्वास्थ्य और प्रशासनिक अमले से बात करेंगे. सरगुजा के संबंध में उन्होंने कलेक्टर को निर्देश देने की बात कही है, कि कोटा से आने वाले छात्रों को घर ना भेजा जाए बल्कि उन्हें कॉरेन्टाइन किया जाए.

भावनाओं पर नियंत्रण न होना घातक

वहीं सरगुजा से लगी झारखंड की सीमा पर गढ़वा जिले के हालात पर सीमा में सख्ती करने को लेकर किए गए सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि प्रशासन को पहले ही सख्ती करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन फिर भी लोग जंगल के रास्तों से आना-जाना कर करते हैं. भावनाओ पर नियंत्रण ना होना ही कोरोना के समय मे घातक साबित होगा. ऐसे समय मे भावनाओं को किनारे रखते हुए दिमाग से काम लेना बेहतर होगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details