अंबिकापुर: तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का मंगलवार को समापन हुआ. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव पहुंचे थे. जहां मंच से उद्बोधन के बाद कार्यक्रम स्थल पर एडवेंचर का भी लुत्फ उठाया. मंत्री सिंहदेव ने पहले एडवेंचर स्पोर्ट बाइक चलाई और फिर रोपाखर जलाशय में बोटिंग करने निकल पड़े. बोटिंग के दौरान उनके साथ बोट में सरगुज़ा कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओ ने भी बोटिंग का लुत्फ उठाया.
मैनपाट महोत्सव का समापन, मंत्री सिंहदेव ने चलाई एडवेंचर स्पोर्ट बाइक
तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव के समापन में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री टी एस सिंह देव शामिल हुए. इस दौरान मंत्री टी एस सिंहदेव ने पहले एडवेंचर स्पोर्ट बाइक चलाई उसके बाद रोपाखर जलाशय में बोटिंग भी की. बोटिंग के दौरान सरगुजा के कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओ भी मौजूद रहे.
सिंह देव ने चलाई एडवेंचर स्पोर्ट बाइक
जल्द खुल सकती है फिल्म सिटी
मैनपाट महोत्सव में पहुंचे मंत्री ने कहा कि मैनपाट में पर्यटन की अपार संभावनाए हैं. सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है. साथ ही फ़िल्म सिटी खोलने की बात चल रही है उन्होंने कहा फिल्मों की शूटिंग के लिये मैनपाट उपयुक्त जगह है. सिंहदेव ने कहा की मंत्री अमरजीत की मंशा है की मैनपाट में भी एयर स्ट्रीप बने और छोटे एयरप्लेन यहां उतर सकें. सिंहदेव ने कहा कि भविष्य में यह भी किया जा सकता है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST