छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सरगुजा: राज्य-गीत के साथ शुरू हुआ मैनपाट महोत्सव, शामिल हुए मंत्री शिव डहरिया

By

Published : Feb 29, 2020, 6:52 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

मंत्री शिव डहरिया ने मैनपाट महोत्सव के विभिन्न आयोजनों का अवलोकन कर इसका शुभारंभ किया. प्रसिद्ध लोक गायक दिलीप षड़ंगी ने अरपा पैरी के धार गीत गाया. जिसके बाद विभिन्न प्रस्तुतियां शरू की गई.

Minister Shiv Dahria joined ManPat Festival at sarguja
राज्य-गीत के साथ शुरू हुआ मैनपाट महोत्सव शामिल हुए मंत्री शिव डहरिया

सरगुजा: जिला प्रशासन की ओर से किए जाने वाला मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को हो गया है. आयोजन में जिले के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया बतौर मुख्य आतिथि और मंत्री अमरजीत भगत बतौर अध्यक्ष शामिल हुए.

राज्य-गीत के साथ शुरू हुआ मैनपाट महोत्सव

CM बघेल नही हो सके शामिल

तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कार्यक्रम में आना था, लेकिन सीएम के दिल्ली दौरे की वजह से वो मैनपाट नहीं पहुंच सके. इसके बाद मंत्री शिव डहरिया ने मैनपाट महोत्सव के विभिन्न आयोजनों का अवलोकन कर इसका शुभारंभ किया.

राज्य-गीत के साथ आरंभ

अतिथियों के स्वागत और भाषण के बाद अरपा पैरी के धार राज्य-गीत के साथ महोत्सव का शुभारंभ किया गया. प्रसिद्ध लोक गायक दिलीप षडंगी ने अरपा पैरी के धार गीत गाया. जिसके बाद विभिन्न प्रस्तुतियां शरू की गई. इस दौरान प्रभारी मंत्री शिव डहरिया ने सभी को मैनपाट महोत्सव की शुभकामनाएं दी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details