सरगुजा: कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने सरगुजा जिले के बतौली विकासखंड में नवीन ITI भवन का शिलान्यास किया. मंत्री भगत इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा, 'आज प्रदेश में दिवगंत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती एकता और सद्भावना दिवस के रूप में मनाई जा रही है. आज प्रदेश के किसानों के लिए ऐतिहासिक दिन है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत दी जाने वाली राशि की दूसरी किस्त 1500 करोड़ रुपए सीधे हितग्राहियों के खाते में दी जाएगी. गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की खरीदी किए जाने पर लगभग चार करोड़ रुपये की राशि पशुपालकों के खाते में अंतरित की गई. साथ ही 6 करोड़ रुपए की राशि लघु वनोपज तेंदूपत्ता के संग्रहणकर्ताओं को दी गई है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 22 जिलों में नवीन कांग्रेस भवन (राजीव भवन) का शिलान्यास किया जा रहा है. मंत्री अमरजीत भगत ने आईटीआई भवन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि नया आईटीआई भवन बनने का मतलब सिर्फ एक भवन का बनना नहीं बल्कि सपनों के सच होने जैसा है, जहां तकनीकी शिक्षा ग्रहणकर युवा अपने उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेंगे. जिससे क्षेत्र के विकास का इतिहास लिखा जाएगा.
पढ़ें- भूपेश कैबिनेट की बैठक: अनुपूरक बजट को हरी झंडी, विधायकों और पूर्व विधायकों की बल्ले-बल्ले