सरगुजा :हसदेव जंगल में कोल खनन के लिए पेड़ों की कटाई के विरोध में बैठे ग्रामीणों के समर्थन में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव नजर आए. सिंहदेव प्रदर्शनस्थल पहुंचे और ग्रामीणों से बात कर उन्हें हर हाल में संगठित रहने की सलाह दी. सिंहदेव ने सीएम विष्णुदेव साय पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के नए सीएम खुद आदिवासी है. वे अच्छी तरह से जानते हैं कि आदिवासियों के लिए जंगल, पेड़, प्रकृति का कितना महत्व हैं. सिंहदेव ने जिला प्रशासन पर भी हमला बोला. उन्होंने अधिकारों का गलत इस्तेमाल ना करने की नसीहत अधिकारियों को दी. TS Singhdeo Targets Chhattisgarh CM
हसदेव जंगल में पेड़ों की कटाई: छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होते ही 21 दिसंबर से पीईकेबी 2 परियोजना के लिए हसदेव के जंगलों में पेड़ों की कटाई शुरू हो गई है. लगभग 93 हेक्टेयर वन क्षेत्र में 9000 से ज्यादा पेड़ों को काटने की योजना बनाई गई है. हरिहरपुर, साल्ही, घाटबर्रा, फतेहपुर, बासेन, परसा में पेड़ों की कटाई चल रही है. घाटबर्रा, पेंड्रामार जंगल में भी पेड़ काटने की प्रक्रिया जारी है. पेड़ों को काटे जाने के विरोध में ग्रामीणों ने धरना तेज कर दिया है. उनके समर्थन में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहेदव भी ग्रामीणों से मिलने पहुंचे और उनके आंदोलन में शामिल होने की बात कही.
ग्रामीण एक राय होकर खदान के लिए जमीन देने से मना कर देंगे तो दुनिया की कोई ताकत उनकी जमीन नहीं ले सकती. हम ग्रामीणों के निर्णय के साथ हैं, प्रशासन और पुलिस दबाव देकर खदान नहीं खुलवा सकती. बल पूर्वक दमन से विद्रोह उपजेगा.- टीएस सिंहदेव, पूर्व डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़