छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंधविश्वास पड़ा भारी, अस्पताल पर भरोसा करते तो बच जाती युवक की जान

सांप काटने के बाद युवक के परिजनों ने पहले तो उसका इलाज अस्पताल में कराया फिर झाड़-फूंक कराने ले गए. अंधविश्वास ने युवक की जान ले ली.

स्वास्थ्य केन्द्र, सीतापुर.

By

Published : Jul 16, 2019, 10:36 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सीतापुर: जिले में बारिश का मौसम आते ही सांप काटने से मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है. बीते दिन ही जिले में करैंत सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पहले तो व्यक्ति के परिजन सांप के डंसने के बाद मरीज को अस्पताल लेकर आए थे. जहां थोड़ा बहुत इलाज कराने के बाद उसे झाड़-फूंक कराने घर ले गए और वहीं युवक ने दम तोड़ दिया

मामला भुसु पसरा गांव का है. यहां सोमवार की रात बलीनाथ चौहान अपने बिस्तर पर सो रहा था. तभी एक करैंत सांप ने उसे डस लिया. सांप के जहर के असर से बलीनाथ बेहोशी के हालत में आ गया. इसके बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. अभी बलीनाथ का इलाज चल ही रहा था कि, परिजन उसे डिस्चार्ज करा के घर ले गए.

अस्पताल पर नहीं झाड़-फूंक पर भरोसा

सीतापुर स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर पीयूष अग्रवाल ने बताया कि परिजनों ने अस्पताल में कुछ देर तक इलाज कराया फिर मरीज को घर ले गए. परिजन घर में उसका झाड़ फूंक के जरिए कराने लगे. झाड़ फूंक बेअसर साबित हुई और बलीनाथ की मौत हो गई. मामले में खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजन उसे अस्पताल से डिस्चार्ज करकर झाड़-फूंक के लिए लैलूंगा ले जाना चाह रहे थे, लेकिन युवक ने दम तोड़ दिया. अगर वे अस्पताल पर भरोसा करते तो युवक की जान बचाई जा सकती थी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details