छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए ये है बुरी खबर, हैरान हैं स्वास्थ्य मंत्री

MCI ने अंबिकापुर मेडिकल कालेज के नए शिक्षण सत्र को जीरो ईयर घोषित कर दिया है. एमसीआई के इस फैसले के बाद मेडिकल छात्रों का कटऑफ भी बढ़ेगा, इसके साथ ही सरगुजा संभाग को इससे बड़ी निराशा होना स्वाभाविक है.

By

Published : Jun 1, 2019, 7:30 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

सरगुजा: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए अच्छी खबर नहीं है. MCI ने अंबिकापुर मेडिकल कालेज के नए शिक्षण सत्र को जीरो ईयर घोषित कर दिया है. एमसीआई के इस फैसले के बाद मेडिकल छात्रों का कटऑफ भी बढ़ेगा, इसके साथ ही सरगुजा संभाग को इससे बड़ी निराशा होना स्वाभाविक है.

MCI ने किया अंबिकापुर मेडिकल कालेज के नए शिक्षण सत्र को जीरो ईयर घोषित

इस संबंध में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि यह आश्चर्यजनक है क्योंकि कुछ दिनों पहले ही एमसीआई की तरफ से सब कुछ सही हो चुका था लेकिन अचानक जीरो ईयर घोषित हुआ. इसमें जरूर कुछ न कुछ छूट गया है.

दोबारा जांच कराने की बात कही
टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से इस मामले में दोबारा जांच कराने के लिए बात करने की बात कही है. साथ ही अब केंद्र सरकार में सरगुजा का नेतृत्व कर रही केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह से भी उन्होंने फोन पर बात की है.

इस वजह से MCI ने उठाया ये कदम
एमसीआई ने अंबिकापुर मेडिकल कालेज का खुद का भवन न होने के कारण से यह कदम उठाया है, जबकि किराए के भवन में सारी वैकल्पिक व्यवस्था की गई है और कॉलेज बिल्डिंग का काम भी शुरू हो चुका है.

संभाग और प्रदेश में न सिर्फ स्वास्थ्य का स्तर बल्कि बेरोजगारी और शिक्षा के स्तर में भी बड़े बदलाव के रूप में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज बनाया गया था. लेकिन यहां के छात्रों के लिए ये अच्छी खबर नहीं है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details