सरगुजा:अंबिकापुर नगर निगम के सामान्य सभा की बैठक में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. इस बैठक में विपक्ष ने मेयर को आइना दिखाया. इसके साथ ही पिछले चुनाव का घोषणा पत्र सौंपना चाहा पर मेयर ने उसे स्वीकार नहीं किया. लेकिन बगल में बैठे डिप्टी मेयर अजय अग्रवाल ने विपक्ष के आरोप का जवाब देते हुए कहा किये आइना पूर्व सीएम रमन सिंह को दिखाइए.
विपक्ष के नेता जनमेजय मिश्रा ने कांग्रेस के मेयर अजय तिर्की पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, इनकी कथनी और करनी में फर्क है, बड़े-बड़े वादे किए थे और शासन को प्रस्ताव भेजने का बहाना बना कर ये बचते रहे हैं. पर अब तो प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार है अब क्यों प्रस्ताव नहीं भेजते हैं. अगर भेजे होते तो टैक्स आधा हो गया था. साथ ही आपके कई वादे पूरे हो जाते. लेकिन प्रयास ही नहीं किया गया. इसलिए उन्होंने आइना दिखाया है.
पढ़ें- पढ़ाना छुड़वाकर शिक्षकों से बनवा रहे राशनकार्ड, ऐसे तो बढ़ गई शिक्षा की गुणवत्ता