सरगुजा: अम्बिकापुर नगर निगम के सामान्य सभा की बैठक (General Assembly meeting in Ambikapur Municipal Corporation) सोमवार को स्थानीय राजमोहिनि देवी ऑडिटोरियम में की गई. इस बैठक में सदस्यों से कई सवालों पर चर्चा हुई. बैठक में मुख्य रूप से अमृत मिशन योजना की प्रगति (Progress of AMRUT Mission Scheme) और गार्बेज कैफे का मुद्दा (Garbage cafe issue) गरमाया रहा. गार्बेज कैफे को बंद करने के सवाल पर मेयर भावुक हो गये (Mayor emotional on question of closing garbage cafe )और उन्होंने कहा कि जिस चीज से शहर की पहचान हो, उसे बंद करना उचित (closing garbage cafe in Ambikapur)नहीं है.
2 साल बाद भी नहीं मिल रहा शुद्ध जल
केंद्र सरकार ने अम्बिकापुर नगर निगम को सौ करोड़ से अधिक की अमृत मिशन योजना दी थी. जिससे शहर को 24 घंटे शुद्ध पेयजल दिया जाना था. लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा था. जिस पर विपक्ष ने हंगमा कर दिया, जिसके जवाब में सभापति ने कहा की अमृत मिशन के अधिकारी, ठेकेदार और सदस्यों की एक बैठक आयोजित कर इस समस्या का समाधान किया जायेगा.
यह भी पढ़ेंःकचरा फेंकने वालों पर तीसरी आंख रखेगी नजर, GPS के जरिए सफाईकर्मियों की होगी मॉनिटरिंग