सरगुजा : जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. तय कार्यक्रम के अनुसार अम्बिकापुर के शहरी स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया गया. इस दौरान तमाम अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे. पीएम मोदी के उदबोधन के बाद वैक्सिनेसन शुरू किया गया. सबसे पहले सीएमएचओ पीएस सिसोदिया ने फिर मेयर डॉक्टर अजय तिर्की को कोरोना का टीका लगा. तीसरा टीका आशा कार्यकर्ता हसीना बेगम को लगाया गया.
आशा कार्यकर्ता को लगा वैक्सीन नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र सहित जिले में मेडिकल कालेज अस्पताल, जीवन ज्योति अस्पताल, मिशन अस्पताल, सीतापुर और उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी टीकाकरण किया जा रहा है. इस दौरान ETV भारत ने कोरोना का पहला टीका लगवाने वाले लोगों ने बात चीत की और उन्होंने टीका लगवाने के बाद अपना अनुभव साझा किया.
पढ़ें-कोरोना टीकाकरण अभियान LIVE UPDATES
स्वास्थ्य मंत्री ने की तारीफ
टीका लगवा चुकी आशा कार्यकर्ता हसीना बेगम ने बताया कि उन्हें बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. किसी भी तरह की कोई भी कमजोरी नहीं लग रहू है. उन्होंने सभी से टीका लगवाने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर टीका लगवाने वालों की तारीफ की और बधाई दी है.
पढ़ें:EXCLUSIVE: टीका लगवाने वालों से मिले सिंहदेव, ETV भारत से कहा- 'खतरे की बात नहीं'
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- 'खतरे की बात नहीं'
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना टीकाकरण केंद्र पहुंचे और इंतजामों का जायजा लिया. सिंहदेव ने टीका लगाने वाले और टीका लगवाने वालों से बातचीत की. स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारियां जुटाई. इसके अलावा वे रायपुर में पहला टीका लगवाने वाली सफाईकर्मचारी तुलसा तांडी से भी मिले. ETV भारत से उन्होंने खास बातचीत की. सिंहदेव ने कहा कि टीकाकरण अभियान अच्छा रहेगा. हल्के-फुल्के रिएक्शन हो सकता है लोगों को हों लेकिन खतरे की बात नहीं.