अंबिकापुर:कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में सबसे बड़ी समस्या आर्थिक रूप से आने वाली है. ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए अंबिकापुर नगर निगम पहले से ही व्यवस्थाओं में जुट गया है.
अंबिकापुर: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मेयर और MIC सदस्यों ने दिए 17 लाख रुपये - अंबिकापुर मेयर अजय तिर्की
कोरोना वायरस के गंभीर परिणामों से निपटने के लिए अंबिकापुर नगर निगम पहले से ही अपनी तैयारियों में जुट गया है. मेयर, नगर निगम सभापति और सदस्यों ने 17 लाख की राशि देने की घोषणा की है.
अंबिकापुर में कोरोना वायरस से लड़ने मेयर और MIC सदस्यों ने दिए 17 लाख
महापौर अजय तिर्की ने अपने मद से 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है, इसके साथ ही नगर निगम सभापति अजय अग्रवाल ने एक लाख और सभी 11 MIC सदस्यों ने एक-एक लाख रुपए देने की घोषण की है. जिसका प्रयोग इमरजेंसी में किया जाएगा.
इसके साथ ही मेयर ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सेनिटाइजेशन के लिए स्प्रे और सोडियम हाइपो क्लोराइड सोल्यूशन भी दिया है. मौजूदा समय में नगर निगम प्रशासन की तरफ से दिए मद का प्रयोग किया जा रहा है.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST