छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सोता हुआ मजदूर हुआ हादसे का शिकार, सिर पर चढ़ी जेसीबी - हादया

जिले के बादा भेलाई में बुधवार की रात स्टोन क्रशर पर काम कर रहा मजदूर हादसे का शिकार हो गया. मजदूर के सिर पर जेसीबी चढ़ जाने से वो बुरी तरह घायल हो गया.

बादा भेलाई में हादसा

By

Published : Apr 18, 2019, 12:41 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: जिले के बादा भेलाई में बुधवार की रात स्टोन क्रशर पर काम कर रहा मजदूर हादसे का शिकार हो गया. मजदूर के सिर पर जेसीबी चढ़ जाने से वो बुरी तरह घायल हो गया. घायल का इलाज अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

दरअसल जिले के बरियो बादा निवासी राजनाथ, उसके चाचा का लड़का कन्नी लाल और भेलाई निवासी सागर तीनों भेलाई स्थित स्टोन क्रेसर में नाइट शिफ्ट में काम कर रहे थे. बुधवार की रात जब क्रशर पर काम चल रहा था तब राजनाथ काम की जगह पर गहरी नींद में सोया हुआ था. इस दौरान स्टोन क्रशर में जेसीबी चालक ने जेसीबी चालू कर आगे बढ़ा दिया जिससे सोए हुए राजनाथ के सिर पर जेसीबी चढ़ गया.

राजनाथ के सिर पर जेसीबी के चढ़ जाने से वो बुरी तरह घायल हो गया. अफरा तफरी में घायल राजनाथ को अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां घायल मजदूर का इलाज चल जारी है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details