छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ससुराल जाने के निकला युवक हुआ हादसे का शिकार, गंभीर चोट आने से मौत - ambikapur news

ससुराल जा रहे युवक की शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिसके बाद परिवार में मातम छा गया है.

ससुराल जाने के निकला युवक हुआ हादसे का शिकार

By

Published : Aug 16, 2019, 10:12 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

अंबिकापुर: जिले में सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई तो वहीं दूसरे को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

ससुराल जाने के निकला युवक हुआ हादसे का शिकार

घटना उस समय की है, जब गुरुवार रात 8 बजे नीरू राम सारथी अपने घर से ससुराल जाने के लिए दोस्त के साथ बाइक पर निकला था. तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी, जिससे दोनों दोस्त सड़क पर गिर कर बुरी तरह से घायल हो गए.

इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से नीरू राम सारथी के परिजनों को मोबाइल के माध्यम से घटना की जानकारी दी गई. 112 की मदद से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजवाया गया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह नीरू राम सारथी की मौत हो गई. वहीं नीरू के दोस्त राजकुमार की इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई.

बता दें कि दोस्त की मौत के बाद राजकुमार सदमे में है, तो वहीं नीरू राम के परिवार में मातम छाया हुआ है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details