अंबिकापुर: मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. प्रबंधन की लापरवाही के कारण एक युवक की मौत का मामला सामने आया है.
अंबिकापुर: अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही ने ले ली युवक की जान!, निर्माणाधीन लिफ्ट होल में गिरने से मौत - मेडिकल कॉलेज प्रबंधन
अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज में लिफ्ट होल में युवक के गिरने से मौत हो गई.
युवक की मौत
जिससे उसकी मौत हो गई. कहा जा रहा है, लिफ्ट होल में अंधेरा होने के कारण वह निर्माणाधीन लिफ्ट में चला गया जिससे वो चार मंजिल से सीधे निचे आ गिरा.
हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. मृतक के परिजनों का कहना है कि यदि लिफ्ट नहीं लगा था तो निमार्णाधीन हालात में सुरक्षा के इंतजाम करने थे. उन्होंने कहा कि अगर वहां रोशनी का इंतजाम होता तो शायद ये हादसा नहीं होता.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST