सरगुजा: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के तहत छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया गया है. बीजेपी, आम आदमी पार्टी, शिवसेना और बीएसपी ने अपने प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है. दूसरी तरफ जिला प्रशासन और चुनाव अधिकारी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. चुनाव की रणभेरी बजते ही राजनीतिक दलों पर कई तरह के हथकंडे चुनाव को लेकर अपनाने के आरोप लगते हैं. कई राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में अब मतदाताओं को जागरुक करने का काम किया जा रहा है. सरगुजा में वोटर्स को जागरुक करने का काम विद्यार्थी कर रहे हैं.
Making Voters Aware: सरगुजा में नुक्कड़ नाटक से स्टूडेंट कर रहे वोटर्स को जागरुक, मतदान के लिए छात्रों ने की ये अपील - निर्वाचन आयोग की स्वीप टीम
Making Voters Aware छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. अब सभी दलों की निगाहें वोटर्स पर है. राजनीतिक दल वोटर्स को लुभाने के लिए तरह तरह के पैतरे अपनाते हैं. ऐसे में सरगुजा में विद्यार्थियों ने वोटर्स को जागरुक करने का बीड़ा उठाया है. वह भी चुनाव आयोग की टीम के साथ.Surguja Students making voters aware
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 10, 2023, 10:26 PM IST
|Updated : Oct 11, 2023, 12:38 AM IST
मतदान के लिए किसी तरह के लालच में न पड़े: सरगुजा में कई स्कूल के स्टूडेंट सड़क पर उतरे. उन्होंने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरुक करने का काम किया. लोगों से अपील की गई कि वह किसी तरह के लालच में न पड़े और मतदान का अच्छे से प्रयोग करें. बिना लोभ लालच के मतदान करें.
निष्पक्ष होकर वोटिंग करें :अम्बिकापुर के घड़ी चौक में निर्वाचन आयोग की स्वीप टीम ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया. प्राइवेट कॉलेज के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया. छात्रों ने ना सिर्फ मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की अपील की बल्कि नाटक के जरिए यह संदेश भी दिया कि शराब, पैसे के लालच में आकर मतदान नहीं करना है. बल्कि ऐसा प्रत्याशी चुनना है जो क्षेत्र का विकास कर सके.कई बार ऐसा देखा जाता है कि चुनाव जीतने के लिये राजनीतिक दल और प्रत्याशी हर हथकंडे अपनाते हैं. लोगों को लालच देकर वोट लेने की कोशिश करते हैं. शराब बांटने का चलन भी बेहद आम है. लेकिन छात्रों ने यह संदेश दिया कि लालच में आकर वोट नहीं देना है. अपने विवेक का इस्तेमाल कर बेहतर प्रत्याशी को चुनना है.