सरगुजा: हर साल पतंग उत्सव का आयोजन शहर के मल्टीपरपज स्कूल के प्रांगण में किया जाता है. इसी कड़ी में पतंग उत्सव में पतंग काटो और फैंसी पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस पतंग उत्सव में इंडोनेशिया की उड़ने वाली पतंग आकर्षण का केंद्र रही.
पीएम मोदी की फोटो वाली पतंग:शहर के मुकेश अग्रवाल ने फैंसी पतंग प्रतियोगिता में इंडोनेशिया में बनी बाज के आकार की पतंग सहित कई फैंसी पतंग लेकर मल्टीपरपज स्कूल के प्रांगण में पहुंचे. वहीं एक युवक इंसान से बड़ी पतंग खुद बनाकर यहां पहुंचा. इतनी बड़ी पतंग को उड़ाना भी एक कला है. एक छोटा बच्चा इस महोत्सव में दो पतंग लिये खड़ा था. इस बच्चे की एक पतंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाबा रामदेव की तस्वीर छपी हुई थी.
रायपुर में भी है पतंग का गजब क्रेज:रायपुर में भी 5 रुपए से लेकर 1600 रुपए तक की पतंग बिक रही है. इनमें पन्नी से बनी पतंग और कागज से बनी पतंग है. बड़ी पंतग में मोर, चिड़िया और कार्टून कैरेक्टर वाली परंग है. जिसकी कीमत 250 रूपए से लेकर 1600 रूपए तक है. इस बार रायपुर शहर में चाइनीज माजा बाजारों में नहीं बिक रहा है. दुकानदारों ने बताया कि इस बार बरेली और अहमदाबाद से मांजे मंगाए गए हैं. 30 से लेकर हजार रुपए तक अलग-अलग क्वालिटी के मांजे उपलब्ध है.