अंबिकापुर : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन सख्त है. प्रशासन ने हर तरह के इंतजाम किए हैं. बावजूद इसके इस लॉकडाउन के समय में व्यापारी और दवा दुकानों में कालाबाजारी और अनियमितता जारी है. ऐसी ही शिकायत पर बौरीपारा में संचालित मेसर्स ज्योति मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई हुई है.
जांच टीम को मौके पर प्योर वेल एडवांस हैंड सैनिटाइजर 50 एमएल की 16 नग बोतल मिला. लेकिन उपरोक्त मात्रा के लेबल पर मनमानी तरीके से हस्तलिखित छेड़खानी करते हुए कुल 5 बॉटल में अधिकतम मूल्य को बढ़ाते हुए 85 रुपये किया गया और कुल 9 नग बॉटल में अधिकतम मूल्य को खुरचकर मिटा दिया गया. वहीं अन्य दो बॉटल में कंपनी लेबल अनुसार अधिकतम मूल्य 65 रुपये लिखा मिला. मौके पर उपरोक्त सैनिटाइजर का क्रय और विक्रय दस्तावेज नहीं पाया गया. जिसके बाद अनियमितताओं के आधार पर फर्म को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था. लेकिन सूचना पत्र का सही जबाव नहीं मिला.