छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर: खेत में सड़क या सड़क पर खेत, तस्वीरें देख सोचने पर हो जाएंगे मजबूर - पत्थलगांव तहसीलदार

जिले से होकर गुजरने वाले कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पूरी तरह जर्जर हो चुका है. सिस्टम की लापरवाही और ठेकेदार के काम को अधूरा छोड़ देने से सड़क पर भारी वाहन तो दूर आम लोगों तक का चलना तक मुश्किल हो गया है.

कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पूरी तरह जर्जर

By

Published : Aug 28, 2019, 9:32 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

जशपुर: मध्यप्रदेश के कटनी से झारखंड के गुमला को जोड़ने वाली सड़क NH-43 जिले से होकर गुजरती है. पत्थलगांव से लेकर लुड़ेग तक यह सड़क पूरी तरह से कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. सड़क पर सैकड़ों ट्रक पिछले कई दिनों से फंसे रहते हैं.

कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पूरी तरह जर्जर

जिले से होकर गुजरने वाले कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पूरी तरह जर्जर हो चुका है सरकार की लापरवाही और ठेकेदार के काम को अधूरा छोड़ देने से इस सड़क पर ट्रकों का तो दूर आम लोगों तक का चलना तक मुश्किल हो गया है.

2 ठेकेदार भी नहीं कर सके काम पूरा
केंद्र सरकार ने 3 साल पहले पत्थलगांव से लेकर झारखंड की सीमा शंख नदी तक 130 किलोमीटर सड़क के लिए 1400 करोड़ रुपए का बजट पास किया था, जिसमें एक निजी कंपनी ने पत्थलगांव से कुनकुरी तक का टेंडर लिया था. कंपनी ने काम शुरू कर पुरानी सड़क को उखाड़ दिया. जिसके बाद कंपनी की ओर से वित्तीय अनियमितता बरतने पर सरकार ने कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया. इसके बाद दोबारा पत्थलगांव से कांसाबेल के बीच सड़क बनाने के लिए 350 करोड़ रुपये पास कर दूसरी कंपनी को काम दिया गया. लेकिन इस कंपनी ने भी समय पर काम पूरा नहीं किया. इसकी वजह से पुरानी उखड़ी सड़क बरसात होने पर दलदल और कीचड़ में बदल गई.

पढे़ं : गुहार लगाकर थक चुके ग्रामीणों ने सड़क पर ही कर दी धान की रोपाई

तहसीलदार ने दिया आश्वासन
मामले में पत्थलगांव के तहसीलदार महेश शर्मा ने कहा कि, 'जाम को लेकर NH के अधिकारियों से चर्चा की गई है. जाम खुलवाने में लिए बड़ी मशीनें मंगाई गयी हैं, जिनके आते ही सड़क पर आवागमन फिर से बहाल हो जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details