सरगुजा: छत्तीसगढ़ पशुपालन विभाग ने मुर्गे की दुर्लभ प्रजाति कड़कनाथ के संवर्धन के क्षेत्र में प्रयास शुरू कर दिया है. सकालो गांव के शासकीय फार्म में कड़कनाथ मुर्गे की फार्मिंग शुरू की गई है. पशु चिकित्सक नंदलाल यादव इस फार्म की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अब जल्द ही यहां के खुले बाजार में कड़कनाथ उपभोक्ताओं के लिए सस्ते दाम में उपलब्ध होगा.
कड़कनाथ असल में मुर्गे की एक जंगली प्रजाति है, जो घने जंगल वाले इलाके में ही पाई जाती है, लेकिन बीते कुछ दशकों से कड़कनाथ विलुप्त होने के कगार पर है. जिसके कारण इसका बाजार मूल्य भी लगातार बढ़ते जा रहा है. फिलहाल एक हजार रुपये प्रतिकिलो में भी यह मुर्गा बमुश्किल मिल पाता है, लेकिन इस प्रयासों के बाद सरगुजा में इसकी उपलब्धता 5 सौ रुपये प्रति किलो के दर पर हो सकती है.