छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल को सीखने टीम के साथ पहुंचे नेपाल सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी

नेपाल सरकार के संयुक्त सचिव अपने 11 सदस्यीय टीम के साथ अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल का जायजा लेने पहुंचे. टीम ने ETV भारत से बातचीत में अंबिकापुर के लोगों की जमकर तारीफ की.

Joint Secretary of Nepal Government arrives to Ambikapur
अंबिकापुर पहुंची नेपाल सरकार की टीम

By

Published : Jan 11, 2020, 9:20 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा:अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल को सीखने के लिए नेपाल सरकार के संयुक्त सचिव अपने 11 सदस्यीय टीम के साथ अंबिकापुर पहुंचे.

नेपाल सरकार की टीम ने स्वच्छता मॉडल का लिया जायजा

यहां उन्होंने स्वच्छता दीक्षा केंद्र में अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल के तरीकों को सीखा और इस टीम ने अंबिकापुर के 17 SLRM सेंटरों सहित एग्रीगेशन सेंटर का भी मुआयना किया.

स्वच्छता मॉडल को सीखने पहुंची टीम

नेपाल सरकार की टीम ने अंबिकापुर प्रबंधन की तारीफ की
अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल को देखने के बाद नेपाल सरकार की टीम ने अंबिकापुर प्रबंधन की जमकर तारीफ की. खासतौर पर गार्डन के रूप में तब्दील हो चुकी डंपिंग यार्ड और सेप्टिक टैंक के पानी के रीस्टोरेशन के तरीके ने नेपाल से आई टीम को खासा प्रभावित किया.

कचरों से आमदनी के सीखे तरीके

कचरों से आमदनी के अलग-अलग तरीकों का जायजा
इसके अलावा अंबिकापुर में महिलाओं द्वारा किया जाने वाला डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, SLRM सेंटरों में गीले कचरे और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने की विधि और सूखे कचरे, गीले कचरे से आमदनी के अलग-अलग तरीकों के बारे में दीक्षा केंद्र में सिखाया जाता है. वहीं टीम ने मौके पर जाकर इस काम का जायजा लिया.

अंबिकापुर के लोगों की तारीफ की

'अंबिकापुर के लोगों ने किया बड़ा काम '

इस दौरान नेपाल सरकार के संयुक्त सचिव केदार प्रसाद पनेरु ने ETV भारत से खास बातचीत की. बातचीत में उन्होंने कहा कि 'अंबिकापुर के नाम में ही अंबिका है यह जगह खास है इस शहर के लोगों ने प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर बड़ा काम किया है. यहां जिस तरह से डंपिंग यार्ड को गार्डन का रूप दिया गया है वह अद्भुत है, वहीं उन्होंने स्वच्छता मॉडल को देखने के बाद कहा कि ये रिसर्च का विषय है हम कई अन्य शहरों के मॉडल भी देखेंगे और इसके बाद नेपाल में शुरू किए जाने वाले कार्य की कार्ययोजना बनाई जाएगी.'

अलग-अलग यूनिट का लिया जायजा

फाइव स्टार रेटिंग हासिल कर चुका है अंबिकापुर

बता दें कि अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल को पूरे देश में अपनाया गया है और अब यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुका है. स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में दूसरा स्थान और फाइव स्टार रेटिंग हासिल कर चुका अंबिकापुर नगर निगम अब से 1 स्टार रेटिंग की दावेदारी करने के साथ ही देश में नंबर वन आने की तैयारी कर रहा है. शहर के स्वच्छता मॉडल को देखने के लिए देशभर के विभिन्न शहरों से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही राजनीतिक दल के लोग आते रहते हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details