छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मवेशी तस्करी और गोवंश रक्षा की आड़ में मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त - मवेशी तस्करों पर कार्रवाई

सरगुजा में मवेशी तस्करी करने वालों के खिवाफ पुलिस सख्त हो गई है. आईजी रतन लाल डांगी ने मवेशी तस्करी करने और गोवंश की रक्षा नाम पर मारपीट करने वालों के खिवाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.

ratanlal dangi
आईजी रतन लाल डांगी

By

Published : Sep 18, 2020, 9:42 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: संभाग में अब मवेशी तस्करी के साथ ही गोवंश रक्षा के नाम पर कानून अपने हाथ में लेने वालों पर पुलिस की टेढ़ी नजर है. आईजी रतन लाल डांगी ने रेंज के सभी एसपी को ऐसे मामलों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर उनके निर्देश के बाद भी किसी तरह की कोई लापरवाही हुई, तो इसके लिए सीधे तौर पर पुलिस अधीक्षक ही जिम्मेदार होंगे.

सरगुजा संभाग में मवेशियों की तस्करी का कारोबार जमकर होता है. तस्कर चोरी-छिपे मवेशियों को बॉर्डर पार कर झारखंड और बिहार के बूचड़खाने ले जाते हैं. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी तस्कर घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसके साथ ही कई बार विभिन्न संगठनों द्वारा भी गो तस्करी रोकने का अभियान चलाया जाता है. इससे विवाद की स्थिति पैदा होती है. कई घटनाओं में देखा गया है कि गोवंश की रक्षा के नाम पर लोगों से मारपीट भी की गई है. इन सारी बातों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

पढ़ें: मवेशी तस्करों और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प, पुलिस ने संभाला मोर्चा

छत्तीसगढ़ सरकार ने मवेशियों के संरक्षण के लिए गौठान का निर्माण कराया, बावजूद इसके प्रदेश में लगातार मवेशियों की तस्करी की जा रही है. इसके साथ ही गौ रक्षा के नाम पर मारपीट और मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी देखने को मिली हैं.

छत्तीसगढ़ में मवेशी तस्करी के मामले

  • सूरजपुर में बजरंग दल ने 4 मवेशी तस्करों को धर दबोचा, 2 फरार.
  • बेमेतरा में 40 मवेशियों के साथ 7 मवेशी तस्कर गिरफ्तार.
  • जशपुर में मवेशी तस्करों ने की पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश.
  • कवर्धा में अंतरराज्यीय मवेशी तस्कर गिरफ्तार.
  • बेमेतरा में मवेशी तस्कर सक्रिय, पुलिस ने 2 ट्रक किए जब्त.
  • बिंद्रानवागढ़ में अवैध रूप से मवेशियों को ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार.

गौ रक्षा के नाम पर मारपीट की घटनाएं

  • जशपुर में 16 सितंबर को मवेशी तस्करों और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला.
  • कोंडागांव में चार लोगों पर गोवंश की हत्या का आरोप.
  • मवेशी की तस्करी करने की फिराक में घूम रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा.
  • रायपुर में मवेशी तस्करों पर भड़के ग्रामीण, वाहन को किया आग के हवाले.
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details