सरगुजा: जिले में ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. नवनिर्मित अंबिकापुर- प्रतापपुर सड़क धंसने की खबर प्रमुखता के चलाए जाने के बाद, सड़क विकास निगम ने एमएस गवर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड पर कार्रवाई करते हुए ठेकेदार से एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है. बता दें कि साल 2016 में सरकार ने सड़क निर्माण की स्वीकृति दी थी.
ETV भारत की खबर का असर: खराब सड़क के मामले में ठेकेदार को नोटिस
ETV भारत की खबर का असर हुआ है. डबल लेन निर्माण कार्य के निर्माता कंपनी एमएस गवर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया है.
अंबिकापुर-केरता-जग्गनाथपुर-प्रतापपुर मार्ग के डबल लेन निर्माण कार्य के निर्माता कंपनी एमएस गवर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम के प्रबंध संचालक द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा गया है. प्रबंध संचालक ने बताया कि दिए गए समय सीमा के भीतर अगर जवाब नहीं मिलता है तो आगे कांट्रेक्ट एग्रीमेंट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
जांच में बाहर आई ठेकेदार की लापरवाही
बताया जा रहा है कि अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग थोड़ी ही बारिश में धंसने लगी है. जिसपर छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम ने जांच के आदेश दिए थे. जांच के दौरान निर्माण कार्य में लापरवाही बरतना पाया गया है. नगर निगम के ठेकेदार की ओर से 63 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कराया गया था, लेकिन निर्माण पूरा होने से पहले हुई बारिश ने ठेकेदार की पोल खोलकर रख दी. सड़क कई जगह से धंसने लगी है और उसमें दरारें भी पड़ चुकी है.