सरगुजा: कोविड-19 का संक्रमण जितनी तेजी से फैल रहा है, उससे कहीं ज्यादा तेजी से सोशल साइट्स पर इसे लेकर अफवाह भी फैलती जा रही है. ऐसा ही एक भ्रम कोरोना की जांच को लेकर फैला हुआ है, वो ये कि बहुत से लोगों का मानना है कि COVID 19 की जांच के लिए आम बीमारियों की ही तरह ब्लड सैंपल लिए जाते हैं. इस भ्रम और कोविड 19 की जांच से जुड़ी सारी अफवाहों पर विराम लगाने के लिए ETV भारत ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर अर्पण सिंह चौहान से खास बातचीत की.
उन्होंने बताया कि नोवल कोरोना वायरस की जांच इतनी आसान नहीं होती, जितनी मलेरिया, टायफाइड और अन्य बीमारियों की जांच होती है. कोविड 19 की जांच ब्लड सैंपल से नहीं होती, बल्कि इसके लिए मरीज के नाक और गले के अंदरूनी हिस्सों से सैंपल लिए जाते हैं.