सरगुजा:बरसात आते ही अपने साथ बहुत सारी मौसमी बीमारी भी लाती है. जिले के दूरांचल क्षेत्रों में पुराने रिपोर्ट को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही इनसे निपटने के लिए तैयारी कर ली है, जिससे अभी तक मौसमी बीमारियों वजह से किसी की जान नहीं गई है.
मौसमी बीमारी से बचाव की तैयारी मौसमी बीमारी से बचाव की तैयारी की जांच करने ETV भारत ग्राम फुन्दूडिहारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा. जहां स्वास्थ्य केन्द्र में दवाइयों की पर्याप्त मात्रा सहित डॉक्टर और अन्य स्टाफ भी व्यवस्था है.
केंद्र में हैं पर्याप्त दवाएं
स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉक्टर आयुष जायसवाल ने ETV भारत को बताया कि उनके यहां मौसमी बीमारियों के इलाज के लिए पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध हैं, यहां इलाज में कोई समस्या नहीं है. मरीज के गंभीर होने की अवस्था में ही जिला अस्पताल रेफर किया जाता है.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएचओ डॉ. पी एस सिसोदिया ने बताया कि मौसमी बीमारियों का गंभीर रूप अभी सामने नहीं आया, ऐसे केस नहीं मिले हैं. प्रबंधन द्वारा की गई तैयारी सफल है.
तैयारी की जांच करने का कारण
ETV भारत की इस पड़ताल का मकसद सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की ग्राउंड रिपोर्ट लेना था. हम आपसे अपील करते हैं कि झोलाछाप डॉक्टर, ओझा या झाड़फूंक के चक्कर में पड़कर अपनी जान न गंवाएं. शासकीय अस्पताल में ही इलाज कराएं.