सरगुजा:छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अनियमित स्वास्थ्य कर्मचारियों से कोरोना काल में हड़ताल नहीं करने की अपील की है. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री ने एक वीडियो भी जारी किया है. उन्होंने पूरे वीडियो में आग्रह भरे अंदाज में समझाने की कोशिश की है कि कोरोना संक्रमण दौर में अपनी मांगों के लिए स्ट्राइक पर जाना उचित नहीं होगा.
उन्होंने वीडियो के जरिए कहा कि एक तरफ पूरा प्रदेश जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है, ऐसे में आप अपनी मांगों के लिए उन सभी मरीजों का साथ नहीं छोड़ सकते. सिंहदेव ने वीडियो जारी कर कहा है कि हमने अपने घोषणा पत्र से सभी शासकीय अनियमित कर्मचारियों से जो वादा किया था, हम अब भी उस पर कायम हैं. लेकिन उस पर बात करने का ये उचित समय नहीं है. एक बार कोविड से निपट लें, फिर इस पर विचार किया जा सकता है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने हड़ताल पर नहीं जाने का किया आग्रह पढ़ें:SPECIAL : शेल्टर होम में नहीं मिली जगह, आसमान-जमीन के बीच बना लिया 'आशियाना'
उन्होंने आग्रह किया है कि आप अपनी बातें रखें, लेकिन स्ट्राइक पर जाना कहीं से भी उचित नहीं है. सिंहदेव ने 3 मिनट के वीडियो में बार बार अनियमित स्वास्थ्य कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वो जनता के हित में सोचते हुए कोविड के समय में स्ट्राइक जैसी बातों पर फिर से एक बार विचार करें. स्ट्राइक का फैसला बदलकर काम पर रहें.
सेवाओं पर पड़ सकता है असर
बहरहाल स्वास्थ्य मंत्री अनियमित स्वास्थ्य कर्मचारियों से आग्रह कर रहे हैं, लेकिन अगर फिर भी वे अपनी बात पर अड़े रहे, तो फिर उन्हें महामारी के समय लागू अधिनियमों और शर्तों की विधिक प्रक्रिया का भी शिकार होना पड़ सकता है. बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 19 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही थी. इससे जुड़े कर्मचारी संघों ने कई जिलों में हड़ताल पर जाने की जानकारी प्रशासन को दी है. बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से सेवाओं पर असर पड़ सकता है.