छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर: कटघोरा से लौटे युवक की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप - katghora corona virus

अंबिकापुर में एक युवक कटघोरा से लौटने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने युवक को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है.

health department getting alert
स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप

By

Published : Apr 15, 2020, 1:43 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: कटघोरा कोविड19 संक्रमण का हॉटस्पॉट बना हुआ है. इसी बीच जिले का एक युवक कटघोरा से अपने गांव आया है. कटघोरा से लौटे युवक की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. पूरा मामला रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दर्रीडीह का है.

स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दर्रीडीह निवासी श्याम साय नाम का एक युवक 12 अप्रैल को कटघोरा से अपने गांव पहुंचा था. 9 अप्रैल को युवक बाइक से अपने मौसी को छोड़ने कटघोरा स्थिति ग्राम कोनकोना गया था. युवक के कटघोरा से लौटे की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी गांव में हड़कंम मच गया.

ग्रामीणों ने तत्काल युवक के कटघोरा से लौटने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी है. इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक से पूछताछ की और उसे होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है. यही नहीं युवक के संपर्क में जो लोग आए हैं, उन्हें भी होम आइसोलेशन पर रखा गया है.

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि युवक में अभी तक कोविड 19 से संबंधित एक भी लक्षण नहीं हैं. फिलहाल, युवक को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details