अंबिकापुर: कटघोरा कोविड19 संक्रमण का हॉटस्पॉट बना हुआ है. इसी बीच जिले का एक युवक कटघोरा से अपने गांव आया है. कटघोरा से लौटे युवक की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. पूरा मामला रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दर्रीडीह का है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दर्रीडीह निवासी श्याम साय नाम का एक युवक 12 अप्रैल को कटघोरा से अपने गांव पहुंचा था. 9 अप्रैल को युवक बाइक से अपने मौसी को छोड़ने कटघोरा स्थिति ग्राम कोनकोना गया था. युवक के कटघोरा से लौटे की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी गांव में हड़कंम मच गया.