सरगुजा:अंबिकापुर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली गुंजन जायसवाल ने सीबीएसई के 10वीं की परीक्षा में 98.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले में टॉप किया है. टॉपर गुंजन ने ETV भारत से बात करते हुए अपने सपने को साझा किया है. गुंजन आगे चलकर एक सफल इंजीनियर बनना चाहती है.
CBSE RESULTS: जिस स्कूल से मां ने पढ़ाई की, वहीं से पढ़कर टॉप कर गई बेटी
टॉपर गुंजन ने ETV भारत से बात करते हुए अपने सपने को साझा किया है. गुंजन आगे चलकर एक सफल इंजीनियर बनना चाहती है.
मां ने दी तालीम
गुंजन अपने माता-पिता के साथ अंबिकापुर के बौरीपारा शिकारी रोड में रहती है. गुंजन के पिता अधिवक्ता हैं. गुंजन अपनी सफलता का श्रेय मां को देते हुए बताती हैं कि उसकी मां भी उसी स्कूल से पढ़ी हैं.
गणित में विषेश रुचि
गुंजन ने बताया कि उसे बचपन से गणित में विशेष रुचि है और आगे चलकर वो इंजीनियर बनना चाहती है. गुंजन बोर्ड परीक्षा के कुछ महीने पहले गणित के लिए कोचिंग ली थी. इसके अलावा उसकी मां ने उसे गणित के अलावा बाकी विषयों में काफी मदद की है. जिसके कारण वे बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाई है.