सरगुजा: राज्य सरकार ने नगरी निकायों में कब्जाधारियों को स्थाई पट्टा प्रदान करने की घोषणा कर दी है. इस संबंध में जिले के प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया ने बताया कि 19 नवंबर 2018 तक नजूल भूमि में काबिज लोगों को सरकार स्थाई पट्टा देगी.
उन्होंने बताया कि इसके लिए नगर निगम क्षेत्र में 900 स्क्वायर फीट, नगर पालिका में 1200 स्क्वायर फीट और नगर पंचायत में 1500 स्क्वायर फीट जमीन पर काबिज लोगों को सरकार पट्टा देने जा रही है. इसके तहत संपत्ति के मूल्य की 10 प्रतिशत राशि जमा कराकर लोगों की जमीन की रजिस्ट्री करा उन्हें जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा. वहीं इस तरह की जमीन के पट्टे के लिए व्यक्ति गरीबी रेखा से ऊपर का होना चाहिए.