सरगुजा : लॉकडाउन में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से राशन वितरण में अनियमितता की शिकायतें मिल रही हैं. लिहाजा राशन वितरण के दूसरे चरण के दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के पास भी इस तरह की शिकायत पहुंची थी. जिसके बाद उन्होंने हेराफेरी की आशंका में राशन दुकानों का औचक निरीक्षण भी किया था और सख्त निर्देश भी दिए थे. हालांकि इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी रही. नतीजतन सत्ताधारी दल के ही कुछ जनप्रतिनिधियों ने राशन दुकान के सामने हंगामा कर दिया.
दरअसल, अंत्योदय योजना के राशन कार्ड में जो राशन प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त दिया जाता है, वह परिवार में व्यक्ति की संख्या के हिसाब से सभी का औसतन बराबर नहीं था, लिहाजा इसका विरोध भी किया जा रहा था. राशन के वितरण का काम ऑनलाइन शुरू हो चुका है और जारी कोड के अनुसार ही आवंटित राशन हितग्राहियों को दिया जा सकता है, लेकिन शासन ने वक्त रहते इसमें गलती को पकड़ा और उसमें सुधार करने के आदेश जारी कर दिए हैं.
दरअसल अलग-अलग समयावधि में बनाए गए इन राशन कार्ड के कोड अलग-अलग हो गए थे, इसी वजह से ATY के हितग्राहियों को अधिक और PHH के हितग्राहियों को कम राशन मिल रहा था, लेकिन अब इस आदेश के दो-तीन दिन बाद सभी को बराबर राशन वितरण किया जा सकेगा.