सरगुजा :अंबिकापुर में रहने वाले वेंकट गौरव प्रसाद बैडमिंटन के एक बड़े खिलाड़ी हैं. जिन्होंने पिछले साल मेक्सिको में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड और बांग्लादेश में आयोजित प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, लेकिन उनकी ये प्रतिभा बिना किसी सरकारी मदद के जिले में सिमट कर रह गई है.
वेंकट अब नेपाल और इंडोनेशिया जाने की तैयारी में हैं, लेकिन अब तक का सफर उन्होंने अपने ही खर्च से वहन किया है, प्रदेश सरकार की तरफ से उन्हें अब तक कोई मदद नहीं मिली है. वेंकट को अब आर्थिक सहायता की जरूरत है ताकि वो आगे भी देश के लिए खेल सकें और वर्ल्ड लेवल की प्रतियोगिता भाग ले सकें.